नीरा राडिया के हेलीकॉप्टर की तेज बारिश के चलते इमरजेंसी लेंडिंग
आज अचानक हुई तेज बारिश के चलते कॉरपोरेट जगत की सख्शियत नीरा राडिया के हेलीकॉप्टर की गोपेश्वर में इमरजेंसी लेंडिंग हुई। 45 मिनट बाद मौसम सामान्य होने पर केदारनाथ धाम की ओर उड़ गया। शनिवार को बदरीनाथ धाम में नीरा राडिया के नेयति ट्रस्ट की ओर से निशुल्क अस्पताल का शुभारंभ हुआ। जिसके उद्घाटन के लिए वह बदरीनाथ धाम जा रही थी। लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह बदरीनाथ नहीं पहुंच पाई।शनिवार को जिले में अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरु हो गई। इसी दौरान नीरा राडिया का हेलीकॉप्टर देहरादून से बदरीनाथ धाम की ओर जा रहा था। लेकिन पीपलकोटी के ऊपर तक जाने के बाद मौसम अत्यधिक खराब हो गया, जिससे पायलेट ने हेलीकॉप्टर को गोपेश्वर स्टेडियम में उतार दिया। हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग को देखते हुए गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष कुंदन राम मय फोर्स मौके पर पहुंचे।