नोटबंदी के दुष्परिणाम आने शुरूः रघुनाथ सिंह नेगी
देहरादून। जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा एक वर्ष पहले ही नोटबन्दी के दुष्परिणामों के बारे में मीडिया के सामने खुले तौर पर जनता को आगाह किया था कि नोटबन्दी के परिणाम आने वाले दिनों में घातक होंगे। नेगी ने कहा कि उस वक्त मोर्चा द्वारा चिंता जतायी गयी थी कि नोटबंदी के कारण आने वाले दिनों में भुखमरी, बेकारी, लूटपाट, हत्यायें आदि तमाम असामाजिक गतिविधियों में तेजी आयेगी। नेगी ने कहा कि भाजपा मुख्यालय में मन्त्री के सामने आत्महत्या का प्रयास/आत्महत्या करने से यह सिद्ध हो गया है कि प्रदेश/देश में लोगों के सामने दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है तथा औद्योगिक इकाइयाॅं बन्द होने की कगार पर हैं, जिस कारण प्रदेश युवा बेरोजगारी की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रदेश में डबल इंजन की भ्रष्ट एवं बगैर इंधन की सरकार ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं, क्योंकि विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गये हैं। नेगी ने कहा कि नोटबंदी के बाद से आज हालात और बद्त्तर हो गये हैं क्योंकि नोटबंदी से पहले लोगों को अपनी मुसीबत की घड़ी में उधार भी मिल जाता था, लेकिन अब कोई किसी को 2-4 हजार रूपये उधार देने की स्थिति में भी नहीं है, क्योंकि उसका धंधा चैपट कर दिया गया है। मोर्चा ने फिर जनता को आगाह किया कि सोच-समझकर ही तालियाॅं बजायें।