‘नोटबुक’ में आतिफ असलम की जगह खुद गाया , सलमान खान ने ‘मैं तारे’!
सलमान खान प्रॉडक्शन की अपकमिंग फिल्म के गाने ‘मैं तारे’ का टीजर शनिवार को रिलीज हुआ है। यह बात काफी दिन पहले से चर्चा में थी कि सलमान खान फिल्म नोटबुक में गाना गा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मैं तारे’ गाने को पहले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि पुलवामा आतंकी हमले के बाद फिल्म से गाने का आतिफ वर्जन हटा दिया गया। इस गाने की खासियत यह है कि इसे खुद सलमान खान ने गाया है। आज फिल्म का 25 सेकेंड का टीजर रिलीज हुआ जिसमें सलमान खान ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लैक टी-शर्ट, जींस जंगलों में गाना गाते दिख रहे हैं। इस क्लिप में सल्लू ‘दिल फिर भी चुपके से ये पूछ रहा तुमसे ऐ प्यार करोगे क्या’ गाते दिख रहे हैं। इस गाने का म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है जिन्होंने सलमान की रेस 2 का सेलफिश गाना कंपोज किया था। गाने के लिरिक्स मनोज मुंतसिर ने लिखे हैं। जानकारी हो कि नोटबुक को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म से ऐक्ट्रेस नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल डेब्यू कर रही हैं। प्रनूतन के ऑपोजिट सलमान खान के बचपन के दोस्त के बेटे जहीर इकबाल भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है।