नोरा और टेरेंस लुईस हुए ट्रोल, जानिए खबर
मुम्बई | मलाइका अरोड़ा को कोरोना होने के बाद एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर जज की कुर्सी सम्भाली थी | नोरा के अंदाज और टेरेंस लुईस संग उनके उनकी दोस्ती और केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन साथ ही दोनों को लेकर एक विवाद भी खड़ा हो गया है | जानकारी हो कि कुछ दिनों से नोरा और टेरेंस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है | विदिति हो कि वायरल हो रहे वीडियो में टेरेंस इंडियाज बेस्ट डांसर शो के एक एपिसोड में एक्ट्रेस नोरा फतेही को पीछे टच करते दिखाई दे रहे हैं | उनकी इस क्लिप को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही टेरेंस को जमकर खरी-खरी भी सुनाई जा रही है | हालांकि टेरेंस और नोरा के बीच का ये सीन कैमरा एंगल की गलती है या सही में ऐसा हुआ है यह साफ नही हुआ है |