न्यू जीलैंड ने भारत को वेलिंग्टन टी20 में दी सबसे बड़ी मात
नई दिल्ली | न्यू जीलैंड ने ओपनर टिम सेफर्ट (84) की शानदार पारी की बदौलत पहले टी20 में भारत को 80 रन से हरा दिया। यह टी20 इंटरनैशनल में भारत की रनों के मामले में ओवरऑल सबसे बड़ी हार है। वेलिंग्टन में खेले गए इस मैच में न्यू जीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ न्यू जीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।ओपनर सेफर्ट ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और ताबड़तोड़ 6 छक्के लगाए और टी20 इंटरनैशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी। उन्होंने पहले विकेट के लिए कोलिन मुनरो (34) के साथ 86 रन जोड़े। मुनरो को क्रुणाल पंड्या ने शिकार बनाया और विजय शंकर ने उन्हें लपका। उन्होंने 20 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़े। सेफर्ट टीम के दूसरे विकेट के तौर पर 134 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन ने 22 गेदों पर 3 छक्कों की बदौलत 34 रन का योगदान दिया। वहीं, रोस टेलर ने 14 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए लेकिन 51 रन लुटाए। सबसे किफायती क्रुणाल रहे जिन्होंने 37 रन देकर 1 विकेट लिया। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।