न हमारा न भूषण का यह जनता का है जनलोकपाल बिल : केजरीवाल
जिस तरह से जनलोकपाल को लेकर केजरीवाल सरकार पर प्रशांत भूषण ने हमला किया उस तथ्य में कितनी समानताए या असमानताएं है यह बिल आने के बाद जगजाहिर होगा पर आ रहे जनलोकपाल पर केजरीवाल का पहले बयान में कहा की जिस जनलोकपाल के लिए हम सब राजनीति में आने का एक कठिन फैसला अन्ना जी के विपरीत लिया | क्या देश के लोगो को खास कर युवाओ के आशाओ को तोड़ कर मैं कमजोर जनलोकपाल बिल लाऊंगा मेरा जवाब हमेशा रहेगा नही |केजरीवाल ने कहा की जिस तरह से इस जनलोकपाल बिल पर भ्रमित करने वाला बयान आ रहे है उससे मुझे बहुत आघात लगा | इस बिल को लेकर केजरीवाल ने कहा की यह न मेरा बिल है न भूषण जी का बिल है यह जनता का बिल है |देश की जनता के लिए इस बिल को लेकर इतना बड़ा आंदोलन चला फिर कैसे जनता के विपरीत उस आंदोलन के समय बने जनलोकपाल बिल से अलग कमजोर बिल बन सकता है |