पतंजलि अब बेचेगी लेडीज व जेंट्स अंडरवियर
हरिद्वार | पतंजलि देश में जिस तरह से अपने पाँव पसार रही है उससे स्वदेश युक्त हर एक वस्तु लोगो के हाथो में हो इसके लिए अब योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि देश में टेक्सटाइल और परिधान के क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को तोड़ेगी. पतंजलि लेडीज व जेंट्स अंडरवियर से लेकर स्पोर्ट्सवेयर और योगवेयर के साथ एथेनिक से लेकर फैशन तक सभी प्रकार के परिधान तैयार कर बेचना शुरू करेगी. रामदेव ने कहा कि इस साल के अंत तक या अगले साल तक इनका उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गाय के दूध और घी में पतंजलि पहले ही देश में नम्बर वन है और आने वाले दिनों में टेक्सटाइल व परिधान के क्षेत्र में भी विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को खत्म किया जाएगा. अलवर में फलाहारी बाबा की गिरफ्तारी पर योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि कोई भी साधु वस्त्र से संत नहीं होता. चरित्र से संत होता है और साधु को चरित्र से पवित्र होना ही चाहिए. उन्होंने यह बात बाबाओं के ऊपर बलात्कार जैसे अपराधिक मुकदमे दर्ज होने के सवाल के जवाब में कही.