पति ने पत्नी को पीटने की मांगी इजाजत जानिए ख़बर
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पुलिसकर्मी ने एसपी को पत्र लिखकर अपनी पत्नी की पिटाई करने के लिए इजाजत मांगी है. दरअसल, आगामी 25 जून को छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात कर्मचारियों के परिवार राजधानी रायपुर में धरना देने जा रहे हैं. इस मामले से पुलिस महकमे और सूबे के गृह मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ. सरकार कोशिश कर रही है कि पुलिसकर्मी अपने परिवारों को वहां जाने से रोकें. इसी के चलते रायगढ़ जिले में तैनात हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने जिले के पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा है. जिसमें उसने लिखा है कि उसकी पत्नी एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती है. वह पत्नी की सलाह से ही सारे काम करता है. लेकिन उसकी पत्नी रायपुर में 25 जून को होने वाले पुलिस परिवार धरना में शामिल होना चाहती है. संजय ने लिखा है कि वह नहीं चाहता है कि उसकी पत्नी वहां धरना प्रदर्शन में जाए, इसलिए उसे वहां जाने से रोकने के लिए उसके साथ मार पिटाई करना आवश्यक हो गया है. लेकिन उसके परिवार का राजनीति रसूख होने की वजह से मुझे डर है कि वे उसके के खिलाफ मुकदमा न दर्ज करा दें. प्रार्थना पत्र के अंत में लिखा है कि इसलिए उसे अपनी पत्नी को डराने धमकाने और उसकी पिटाई करने की अनुमति दी जाए. यह पत्र रायगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. पत्र की तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. हालांकि इस प्रार्थना पत्र के विषय ने एसपी ने क्या कार्रवाई की है, यह अभी तक पता नहीं चला है.