पत्नियों के हिंसा से बचने के लिए 6,646 पुरुषों ने डायल किया यूपी 100
लखनऊ | खबर हट चौकाने वाला है पर यह सत्य है की पत्नियों के हिंसा से बचने के लिए 6,646 पुरुषों ने डायल किया है यूपी १०० | आम तौर पर यह माना जाता है कि पुरुष ही महिलाओं के साथ हिंसा करते हैं पर यह खबर चौकाने वाला है की पत्नियों के हिंसा से बचने के लिए 6,646 पुरुषों ने यूपी १०० पर डायल कर शिकायत की है आम तौर पर हिंसा का शिकार महिलाएं पुलिस और प्रशासन के पास उनकी शिकायत लेकर पहुंचती हैं लेकिन अब महिलाये नहीं पुरुष अपनी शिकायत लेकर पुलिस और प्रशासन के पास जा रहे है । लखनऊ में यूपी 100 नंबर पर 6,646 पुरुषों ने फोन करके अपनी पत्नियों की हिंसा से उन्हें बचाने के लिए मदद मांगी। पिछले एक साल में 6, 646 पुरुषों ने इस नंबर पर फोन करके कहा कि जितनी जल्दी हो सके उनकी हिंसक पत्नियों से उन्हें बचाएं। यूपी 100 को शुरू हुए अभी एक साल हुआ है। अधिकारियों ने पिछले एक साल के आंकड़े एकत्र करके उनका विश्लेषण किया। उन्होंने बताया कि एक साल में 100 नंबर पर कुल 43 लाख शिकायतें आईं। इनमें से घरेलू हिंसा की 7 लाख शिकायतें रहीं।