पद्मश्री सम्मान के लिए नामित डॉक्टर बी के एस संजय एवं प्रखर चमोली का हुआ सम्मान
देहरादून | आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राष्ट्रीय कार्यालय 85 विजय पार्क में डॉक्टर बी के एस संजय जो पद्मश्री सम्मान के लिए नामित हुए हैं उनका स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि बी के एस संजय को यह पुरस्कार मिलना संपूर्ण उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है डॉक्टर साहब ने समस्त उत्तराखंड का मान बढ़ाया है और समस्त उत्तराखंड वासी उनके इस सम्मान से अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर साहब ने हमेशा अमीर हो चाहे गरीब मरीज की सेवा की है उसके इलाज के दौरान हाथ पैर ना काटने पड़े यह उनका प्रयास रहता है। इस अवसर डॉक्टर बी के एस संजय ने संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आभार जताया और कहा कि यह मेरा नहीं समस्त देशवासियों का सम्मान है मेरा यह प्रयास रहेगा कि मैं हर भारतवासी की सेवा इसी तरह करता रहूं और संगठन द्वारा जो मुझे यह सम्मान दिया गया है वह उसका ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन नरेश चंद जैन पंकज जैन लच्छू गुप्ता योगेश अग्रवाल विश्वनाथ बीना जैन जितेंद्र डंडोना ने अपने विचार रखे और उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
इस अवसर पर प्रखर चमोली जो जन्म से ही बोल नहीं सकता सुन नहीं सकते है जिसे अपनी प्रतिभा से एथलेटिक्स में राज्य स्तर पर बैडमिंटन में राज्य स्तर पर बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया खेलो में बैडमिंटन में खेलो इंडिया खेलो एथलेटिक्स में उत्तराखंड अवार्ड से भी नवाजा गया है को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कुलदीप विनायक एस सी शतपथी ,राजकुमार तिवारी राकेश चमोली शब्दावली भारद्वाज एस पी सिंह डॉक्टर पीके गोयल राहुल चौहान आशु जैन शशी जैन पंकज जैन हरि ओम ओम जी सारिका चौधरी डॉक्टर दिनेश शर्मा हरीश कटारिया बीएल कोठियाल और राजेश जैन आदि लोग मौजूद रहे।