पब्लिक के बीच कुछ एेसे नजारे, जानिए ख़बर
आज हम आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अंदर की कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब खबरे दे रहे हैं, जो आपको हैरान भी कर सकती है और आपके चेहरे पर मुस्कान भी ला सकती है। तस्वीरें तो आज तक आपने बहुत देखी होगी। हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसकी यात्रा सुखद और सुखमय बीते। लेकिन कई बार दूसरों की हरकत की वजह से यात्रा के दौरान लोगों को काफी तकलीफें उठानी पड़ जाती है। लेकिन, जरा इस तस्वीर पर गौर कीजिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अंदर किस तरह ये शख्स कपड़े बदल रहा है।
शख्स की इस हरकत से दूसरों को कितनी परेशानी हुई होगी, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। लेकिन, भाई साहब को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। किसी ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल साइट्स पर अपलोड कर दी। देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गई।