परीक्षा में टॉप कीजिए सड़क आप के नाम …..
यूपी | परीक्षा में टॉप करने वालों के साथ उनके गांव वालों के लिए भी एक खबर अच्छी है। जी हां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा टॉप करने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद मेधावियों के नाम से उनके गांव का संपर्क मार्ग बनवाए जाएंगे। साथ ही सड़क का नाम भी मेधावी के नाम पर रखा जाएगा। स्वामी विवेकानंद की 155वीं जयंती पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को उन मेधावियों से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के 24 विद्यार्थियों को चिह्नित कर उनके नाम से उनके गांवों में संपर्क बनाने की मंजूरी दे दी गई है। इनमें इंटरमीडिएट के 14 और हाईस्कूल के 10 मेधावी शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के तहत इंटरमीडियट में टॉप करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को चिह्नित किया गया है। इनमें कानपुर देहात के भवनपुर की भावना, कानपुर के यशोदा नगर की शताक्षी मिश्रा, 12वीं वाहिनी पीएसी गाजीपुर की विजयलक्ष्मी, सीतापुर के थनैत गांव के अनुराग वर्मा, बलरामपुर जिले के छोटा धुसाय के शिवम मोदनवाल, हमीरपुर जिले के जखेला गांव की सपना, कौशाम्बी जिले के इचैली की अनुराधा पाण्डेय, हरदोई के रुकनापुर गांव के यशवीर सिंह, बलिया के लोहटा गांव की सुधा कुमारी गुप्ता, फतेहपुर जिले के हरिहर गंज की प्रियांशी, कृष्णा कालोनी की सोनम सिंह, भिखारीपुर गांव की प्रियंका द्विवेदी, शामियाना गांव की दर्शिका सिंह और रघुवंशपुर गांव की आकांक्षा सिंह शामिल हैं।