पर्ल चैरिटेबल सोसायटी बच्चों के चेहरे पर लायी मुस्कान, जानिए खबर
देहरादून | डालनवाला देहरादून स्थित क्लब में यमुना मिशन नीतू लोहिया फाउंडेशन, पर्ल चैरिटेबल सोसायटी ब्लडफ्रेंड्स और टेक्नो फिल्म्स के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर, मस्ती की।
विभिन्न संस्थाए की प्रतिभाग , बच्चे हुए खुश
कार्यक्रम में पहुंचे राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नन्हीं दुनिया, अपने सपनें, जनपग, अपना घर, नियो विजन, बाल शिशु सदन, आसरा ट्रस्ट, प्रतीक्षा फाउंडेशन, नन्हें कदम, नव केयर फाउंडेशन,यू टी एनजीओ, उपमा के करीब 400 बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपहार पेन,पेंसिल,रंग,बैग,बॉल्स,गुड़िया,खिलौन,टिफिन बॉक्स,बैडमिंटन,हेयर बैंड,हेयर क्लिप,क्रीम आदि वितरित किये गये। बच्चों के खेलने कूदने को कई प्रकार के झूले, मिक्की माउस के साथ ही विभिन्न प्रकार के खेलों की भी व्यवस्था की गयी। वहीं, तरह तरह के व्यंजनों का लुफ्त भी सभी ने उठाया। ज्ञात हो कि ब्लड फ्रेंड्स, जिसका उद्देश्य आपातकाल के समय लाइव ब्लड डोनर प्रदान करना है।
वहीं, यमुना_मिशन एक स्वतंत्र गैर-लाभकारी संगठन है। जो कि पर्यावरण की रक्षा, उसका संरक्षण और उसके बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य करता है। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ जैरिलिजिंग की जीवनी, 31 जनवरी 2020 को दुनिया भर में प्रदर्शित होने जा रही है | आयोजक पर्ल चैरिटेबल सोसायटी के सुमित गर्ग ने आये हुए सभी आगन्तुओं के प्रति आभार प्रकट किए |