पर्वतीय रामलीला कमेटी की तालीम शुरू
पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून ने रामलीला के लिए तालीम शुरू कर दी है। कमेटी की यहां आयोजित बैठक में रामलीला के मंचन को भव्य बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून के अध्यक्ष जीवन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रामलीला के मंचन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। कमेटी के मीडिया प्रभारी मनीष भगत ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम को चार बजे से रात साढ़े आठ बजे तक तालीम होगी। कलाकारों को प्रशिक्षण देने के लिए डायरेक्टर, हारमोनियम वादक और तबला वादक बाहर से बुलाए गए हैं। मनीष भगत ने बताया कि जो कोई भी रामलीला में प्रतिभाग करना चाहते हैं वे धर्मपुर स्थित रवि मित्तल मेमोरियल स्कूल, सुमन नगर में पहुंचकर तालीम में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्रों से रामलीला का दस दिवसीय मंचन आरंभ हो जाएगा। बैठक में महासचिव मदन मोहन जोशी, संरक्षक जीसी भट्ट, हरीश पांडे, सलाहकार प्रमोद पांडे, प्रदीप पपनै, हेमवती नंदन ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र पांडे, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर जोशी, संयुक्त सचिव संदीप ढैला, पुष्कर सिंह रौतेला, कैलाश पाठक, शेखर पंत, हरीश भंडारी, शेखर पपनै, सुंदर लाल आगरी, हरीश सिंह बिष्ट, शेखर चंद्र जोशी, बची सिंह बिष्ट मौजूद थे।