‘पलटन’ फिल्म के नए गीत के साथ आजादी का जश्न
निर्देशक जे पी दत्ता ‘बॉर्डर’ और ‘एलओसी करगिल’ जैसी बेहतरीन वॉर फिल्में बनाने वाले दत्ता अपनी आने वाली फिल्म पलटन के जरिए एक बार फिर दर्शकों के मन में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पलटन का ट्रेलर पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है और अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म का टाइटल ट्रैक लॉन्च किया गया है। जो इसे सुनने वालों के मन में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर देता है।पलटन के इस टाइटल सॉन्ग में भारतीय सेना के देशभक्ति से भरे जज्बातों को दिखाया गया है। गाने में वंदे मातरम को भी शामिल किया गया है इस गाने के जरिए यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि भारतीय सेना किस तरह एकजुट रहकर हमेशा देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगी रहती है। टाइटल सॉन्ग के लिरिक्स के साथ ही इसके विजुअल्स भी बेहद आकर्षक हैं जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि फिल्म का बैकग्राउंड क्या है।