पहलवान नरसिंह यादव से जुड़े डोपिंग मामले में आया नया मोड़
नई दिल्ली। पहलवान नरसिंह यादव से जुड़े डोपिंग मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब इस मामले को सीबीआई के हवाले करने की बात सामने आई। यह जानकारी भारतीय कुश्ती संघ के अčयक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दी. नरसिंह ने मामले के खुलासे के बाद सीबीआई जांच की मांग की थी और कहा था कि वह झूठ नहीं बोल रहे हैं और उनका नार्काे तक कराया जा सकता है. गौरतलब है कि नरसिंह यादव को रियो ओलिंपिक में 74 किग्रा के मुकाबले से कुछ समय पहले ही खेल पंचाट के फैसले में दोषी ठहरा दिया गया था और वह उसमें भाग नहीं ले पाए थे।नरसिंह पर 4 साल का प्रतिबन्ध लगाने के दौरान खेल पंचाट ने फैसला दिया था कि यह पहलवान नरसिंह अपने खाने-पीने से छेड़छाड़ के दावे के संदर्भ में कोई भी श्वास्तविक साक्ष्यश् देने में विफल रहा और संभावनाओं का संतुलन यह कहता है कि उसने एक से अधिक मौके पर प्रतिबंधित पदार्थ जानबूझकर टैबलेट के रूप में लिया। यह बात कनाडा की प्रोफेसर और विशेषज्ञ क्रिस्टियान अयोटे ने दी थी |