पहले ही दिन लीक हुई रजनीकांत, अक्षय कुमारकी ‘2.0’
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ गुरुवार को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद ये फिल्म ऑनलाइन लीक न हो इसके लिए काफी इंतजाम किए गए थे लेकिन पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने रिलीज के कुछ घंटे के भीतर ही इस फिल्म को ऑनलाइन फुल एचडी प्रिंट में लीक कर दिया है। जानकारी हो कि TamilRockers.com एक पाइरेसी वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर कई भाषाओं के पाइरेटेड वर्जन की फिल्मों को लीक किया जाता है। इस वेबसाइट पर बॉलिवुड और हॉलिवुड के अलावा अन्य भाषा की फिल्मों को भी लीक किया जाता है। जानकारी हो कि यह फिल्म 550 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से बनी है। इससे पहले रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर ‘2.0’ की रिलीज़ से ठीक पहले गुरुवार को मद्रास हाई कोर्ट ने 37 इंटरनेट सर्विस प्रवाइडर (ISPs)को 12000 से ज्यादा उन वेबसाइटों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था जिनपर तमिल फिल्मों का पाइरेटेड वर्ज़न दिखाया जाता है। इस लिस्ट में 2000 से ज्यादा वेबसाइट ऐसी थीं जिसे तमिलरॉकर्स द्वारा ऑपरेट किया जाता है। जुलाई महीने में पुलिस ने Tamilrockers वेबसाइट को चलाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था वेबसाइट पर बैन लगने के बावजूद भी वेबसाइट दूसरे डोमेन नेम से फिल्में लीक कर रही थीं।