पाकिस्तान : आमिर, गावस्कर, कपिल और सिद्धू का इमरान के शपथ ग्रहण में बुलावा
इस्लामाबाद | अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री इमरान खान ने बॉलीवुड स्टार आमिर खान, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता दिया है। जानकारी हो की 11 अगस्त को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान शपथ लेंगे। इमरान खान की पीटीआई 25 जुलाई को हुए पाकिस्तान के आम चुनाव में 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सार्क देशों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण में बुलाया जाएगा। मोदी ने इमरान को फोन करके चुनाव जीतने की बधाई भी दी थी। हालांकि, पीटीआई प्रवक्ता फवाद हुसैन ने ट्वीट किया, ‘मीडिया द्वारा कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में विदेशी नेताओं को बुलाया जाएगा, ये सही नहीं है। इसका फैसला विदेश मंत्रालय से सलाह लेने के बाद ही किया जाएगा। 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शामिल हुए थे। डेढ़ साल बाद 25 दिसंबर 2015 को मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लाहौर में रुके थे। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं को बुलाने पर चर्चा की गई। सूत्रों की मानें तो पीटीआई के नेता नरेंद्र मोदी समेत सार्क देशों के सदस्यों को बुलाना चाहते हैं। उन्हें यह डर भी सता रहा है, अगर मोदी ने आने से इनकार कर दिया तो उनकी काफी किरकिरी होगी।





















