पाकिस्तान की प्याज पोछ रहे है आँसू
मण्डी समिति, देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डी में प्याज की आवक धीरे-धीरे बढ रही है। प्याज की आवक में वृद्वि का कारण, पाकिस्तान से प्याज के आयात करने के सम्बन्ध में उनके द्वारा जानकारी प्रदान की गयी। अध्यक्ष, मण्डी समिति द्वारा अवगत कराया गया कि उपभोगता मण्डी में नासिक की प्याज रु055.00 प्रति किलों ग्राम की दर से, राजस्थान की प्याज रु030.00 से रु040.00 प्रति किलों ग्राम की दर से एवं पाकिस्तान की प्याज रु045.00 से रु050.00 प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त कर सकते है। द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि राजस्थान की प्याज का दाना नासिक एवं पाकिस्तान की प्याज के मुकाबले काफी छोटा है। अध्यक्ष, मण्डी समिति द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आने वाले दिनों में प्याज के दामों में गिरावट सम्भव है। बैठक में मण्डी निरीक्षक, व्यापारी आदि उपस्थित थे।