पाकिस्तान में वेलेन्टाइन्स डे नहीं
पाकिस्तान में इस बार वेलेन्टाइन्स डे नहीं मनाया जा सकेगा। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इस पर बैन लगा दिया। सोमवार को वेलेन्टाइन्स डे के खिलाफ जारी एक पिटीशन पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ये फैसला दिया। मीडिया के लिए भी सख्त गाइडलाइंस जारी की गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईकोर्ट ने यह आदेश उस पिटीशन पर सुनवाई के दौरान दिया, जिसमें वेलेन्टाइन्स डे को इस्लाम विरोधी बताते हुए इस पर बैन की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने मीडिया के लिए भी इस मसले पर सख्त गाइडलाइंस जारी कीं। कोर्ट ने कहा कि देश के न्यूज चैनल्स और अखबार भी वेलेन्टाइन्स डे से जुड़ी खबरें और फोटो पब्लिश न करें। ऑर्डर में साफ कहा गया है कि किसी भी पब्लिक प्लेस पर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट नहीं किया जा सकेगा।