पाकिस्तान से क्रिकेट पर शर्तों के साथ प्रतिबंध नहीं होना चहिए
नई दिल्ली |भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट आज एशिया कप जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नमेंट तक ही सीमित रह गया है। दोनों देशों के बीच होने वाले द्विपक्षीय मैच बंद हो गए हैं जिनके शुरू होने की अभी कोई उम्मीद भी नहीं दिख रही है। लेकिन आज भी इन दोनों देशों के बीच होने वाला क्रिकेट मुकाबला भीड़ खींचने में कामयाब रहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अब शायद ज्यादा रोमांचक इसलिए हो गया है क्योंकि ऐसे मैच देखने के मौके अब कम ही मिलते हैं। जनवरी 2013 से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हुई है। लेकिन दोनों टीमें 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 एशिया कप, 2015 ICC वनडे वर्ल्ड कप और 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ चुकी हैं। फैन दुबई में होने वाले भारत-पाक मैच का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान भारत के साथ मैच खेलने को तैयार है लेकिन अभी इधर से ग्रीन सिग्नल मिलना बाकी है। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि अगर पाकिस्तान के साथ मैच होता है तो एक यूनिफॉर्म रूल होना चाहिए। गंभीर ने कहा, ‘अगर आप किसी पर मैच खेलने का प्रतिबंध लगाते हैं तो यह सभी तरह के मैच पर लागू होना चाहिए। चाहे यह एशिया कप हो या ICC का कोई मैच। खेल में आप शर्तों के साथ प्रतिबंध नहीं लगा सकते। यह नहीं कहना चाहिए कि हम द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेंगे लेकिन एशिया कप और ICC के इवेंट के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। अगर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच नहीं खेला जा सकता तो एशिया कप में भी नहीं खेलना चाहिए। BCCI और सरकार को यह फैसला करना चाहिए। ‘इस बारे में गंभीर ने कहा, ‘खेल के नजरिए से देखें तो मुझे मैच का इंतजार है लेकिन मैं इस मैच को लेकर बहुत भावुक नहीं हूं। यह क्रिकेट का खेल है तो चाहता हूं कि भारत जीते। लोग सोचते हैं कि अब भारत-पाक मुकाबला बहुत कम होता है इसलिए यह बहुत खास है लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह केवल एक खेल है। दूसरी तरफ चाहे कोई भी टीम हो उसे हराने की पूरी कोशिश करनी है। ‘