पापड़ बेचने वाले के रोल से हुई शुरुआत …
पिछले दिनों जयपुर की सड़क पर कुछ इसी अंदाज़ में दिखे बॉलिवुड के ग्रीक गॉड कहे जानेवाले रितिक रोशन। यह शूटिंग जयपुर से 90 किलोमीटर दूर सांभर में हो रही थी।यह तस्वीर रितिक की अगली फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग के दौरान की है, जिसमें वह पापड़ बेचने वाले के रोल में सड़क पर साइकल चलाते नज़र आए।यह फिल्म ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार की बायॉपिक है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक हैं।पिछले दिनों इस फिल्म से रितिक का एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह दाढ़ी और बढ़े हुए बाल में नज़र आ रहे हैं।