पार्टी के साथ-साथ पूरी मातृ शक्ति के साथ किया दगाः बिष्ट
रामनगर। बीते दिनो कांग्रेस के 9 बागी विधायकों द्वारा सरकार गिराने की कोशिश को लेकर अब बागी विधायको के खिलाफ रोष बढ़ने लगा है। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रामनगर की विधायक अमृता रावत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये उनपर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुये आगामी विधानसभा चुनाव मे उन्हे करारा जबाब देने की चेतावनी दी है। नगरपालिका स्थित एक रेस्टोरेंट मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे बोलते हुये महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट ने कहा कि रामनगर क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक अमृता रावत को कार्यकर्ताओ व जनता ने जिता कर विधानसभा भेजा था लेकिन आज उन्होने पार्टी से दगा करते हुये विधानसभा की जनता के साथ ही पूरे क्षेत्र की मातृ शक्ति का अपमान किया है। उन्होने विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का भी आरोप लगाते हुये कहा कि वह 4 सालो मे विधानसभा क्षेत्र से नदारत रही। आज जनता कार्यकर्ताओ से विधायक के बारे मे पूछती है। उन्होने कहा कि अमृता रावत आने वाले विधानसभा चुनाव मे रामनगर से चुनाव लड़कर देखे तो इसका जबाब जनता उन्हे मुह पर देगी। उन्होने भाजपा पर भी गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा के लोग मुख्यमंत्री की विकास परक योजनाओ से घवराकर कांग्रेस विधायको को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश मे फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होने कहा कि कांगे्रस मे जब सतपाल महाराज ओर अमृता रावत को भारी सम्मान मिलने के बाद भी यह पार्टी के नही हो पाये तो अब भाजपा के कैसे हो सकते है। उन्होने कहा कि यह दोनो नेता नीजि स्वार्थो की राजनीति के चलते अपना काम करते है तथा पार्टी के साथ दगाबाजी करना इनका काम है। इस दौरान विमला रावत, हिमांशु अग्रवाल, संजय बिष्ट, मौ हासिम, विनय पडलिया आदि मौजूद रहे।न्यूज इंसेट रामनगर- एनएसयूआई के नगरध्यक्ष मौ हासिम ने प्रेस को जारी वयान मे बताया कि रामनगर की जनता एवं कांग्रेस के साथ दगा करने वाली विधायक अमृता रावत के 27 मार्च को रामनगर के प्रस्तावित कार्यक्रम का कार्यकर्ता पूरजोर विरोध करेगे। उन्होने कहा कि ऐसे दगाबाज नेताओ को जनता के बीच आने का कोई अधिकार नही है।