पुजारा का डबल धमका , साहा भी छाए…
रांची। चेतेश्वर अरविंद पुजारा अपनी साख पर खरे उतरे. फैन्स उन्हें टीम इंडिया की नई दीवार कहते हैं और पुजारा दीवार की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के सामने डट गए. पुजारा ने रांची के रण में कंगारू टीम के खिलाफ़ दोहरा शतक ठोका और भारतीय टीम को बढ़त दिलाई. यह उनके करियर का तीसरा दोहरा शतक है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ दूसरा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ दोहरा शतक बनाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के बराबर आ गए हैं. सचिन और लक्ष्मण ने भी दो बार कंगारू टीम के खिलाफ़ दोहरे शतक लगाए थे.पारंपरिक टेस्ट बल्लेबाज़ की तरह खेलते हुए पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ों को तोड़ दिया, पुजारा की इस पारी में धैर्य , संयम और क्लास दिखी, जो आजकल बहुत कम बल्लेबाज़ों में दिखती है. गेंदों के हिसाब से ये पुजारा की ये सबसे लंबी पारी रही. पुजारा ने 202 रन बनाने के लिए 525 गेंदों का सामना किया गेंदों के हिसाब से ये सबसे लंबी भारतीय पारी रही. पुजारा ने राहुल द्रविड़ को इस मामले में पीछे छोड़ा.