पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डा.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर लर्निंग सेंटर का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिवालिक कालेज में लर्निंग रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया। पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डा.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर प्रारम्भ किए गए लर्निंग सेंटर का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति को अन्य सरकारी व निजी संस्थाओं से नोलेज शेयर का सिस्टम विकसित करने को कहा। ज्ञान की धारा को युवाओं तक पहुचाने का काम करना होगा। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि डा.कलाम हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। युवाओं को वे सदैव पे्ररित करते रहते थे। हम विश्व के सबसे युवा देश हैं। आने वाले समय में करोड़ों दक्ष मानव शक्ति की आवश्यकता होगी। इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए युवाओं को बेहतर व आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर कम्पीटीटीव एक्सीलेंस के लिए प्रयास करने होंगे।मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अवसंरचनात्मक विकास हुआ है। हमारे यहां जनसंख्या के अनुपात में आईटीआई, पालिटेक्नीक दूसरे प्रदेशों की तुलना में कहीं अधिक हैं। राज्य के अनेक शिक्षण संस्थान विश्व प्रसिद्ध हैं। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार व निजी क्षेत्र को सहभागी बनना होगा।