पूर्व विधायक पूरन मेहरा के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया
नीति नियोजन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीखेत के पूर्व विधायक पूरन मेहरा के असामयिक निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि श्री मेहरा के निधन से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है। उत्तराखण्ड के विकास में श्री मेहरा द्वारा दिये गये योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। उत्तराखण्ड निर्माण के आन्दोलन में भी स्व. मेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।स्व. पूरन मेहरा के निधन का समाचार सुनकर मुख्यमंत्री रावत सोमवार को प्रातः रानीखेत पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्व0 मेहरा के घर पर जाकर शोेक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान की। स्व0 मेहरा के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री श्री रावत व विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री रावत स्थानीय शमशानघाट पर भी गये, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ स्व. मेहरा का अंतिम संस्कार किया गया। प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिह कुंजवाल एवं नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने भी स्व0 मेहरा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।ज्ञातव्य है कि पूर्व विधायक पूरन मेहरा का जन्म रानीखेत में तत्कालीन पर्वतीय विकास मंत्री गोविन्द सिह मेहरा के घर में वर्ष 1947 में हुआ था। स्व0 मेहरा बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे। वर्ष 1985 से वर्ष 1989 तक वे उ0प्र0 में रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और उत्तराखण्ड़ में अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे। स्व0 मेहरा ऊर्जावान एवं व्यवहार कुशल जनप्रतिनिधि व समाजसेवी रहे। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद महेन्द्र सिह माहरा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती माहरा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, संसदीय सचिव मनोज तिवारी, प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सरिता आर्या, विधायक नारायण राम, पुष्कर धामी, ललित फसर्वाण, पूर्व विधायक रणजीत सिह रावत, करन मेहरा, सफाई आयोग के उपाध्यक्ष सिकंदर पंवार, नन्दन सिह घुघुतीयाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिह मेहरा, बिट्टू कर्नाटक, केवल सती, दिनेश कंुजवाल, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, खजान पाण्डे, जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश एंठानी, कैलाश पाण्ड़े नगर अध्यक्ष कागे्रस रानीखेत, ज्योति साह ,आयुक्त कुमॅाऊ मण्डल अवनेन्द्र सिह नयाल, पुलिस महानिरीक्षक कुमाॅऊ मण्डल पुष्कर सिह सैलाल, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक करन सिह नगन्याल, सहित अनेक जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।