Breaking News:

जेईई परीक्षा : अब 3 नहीं 2 बार ही दे सकेंगे एग्जाम, जानिए खबर -

Tuesday, November 19, 2024

देहरादून : रंगोली और बैनर प्रतियोगिता का आयोजन उज्जवल शिखर जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा किया गया -

Monday, November 18, 2024

उत्तराखंड के सभी स्कूलों में पढ़ाई और छुट्टियों का समय होगा एक समान, जानिए खबर -

Monday, November 18, 2024

देहरादून : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन -

Monday, November 18, 2024

बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा: डीएम देहरादून -

Sunday, November 17, 2024

देहरादून में साउथ अफ्रीका की छात्रा के साथ सूडान के छात्र के किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज -

Sunday, November 17, 2024

केदारनाथ सीट पर उपचुनाव में मुकाबला हुआ रोचक, जानिए खबर -

Sunday, November 17, 2024

महाभियान का शुभारम्भ, जानिए खबर -

Sunday, November 17, 2024

हम सब ने यह ठाना है इस अभियान को बढ़ाना है “ना ड्रग्स लेंगे और ना लेने देंगे” -

Sunday, November 17, 2024

डा चतुर्वेदी द्वारा स्वामी राम तीर्थ परिसर स्थित लाइब्रेरी में पुस्तक भेट किया -

Friday, November 15, 2024

ऋषिकेश में बाइक हादसे में यूट्यूबर की मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल -

Wednesday, November 13, 2024

बेरोजगार आंदोलन को फंडिंग करने वालों व पत्थरबाजों को बेनकाब करो सरकारः मोर्चा -

Wednesday, November 13, 2024

40 हजार को बता दिया 400 करोड़ का घोटालाः अनिल कुमार यादव -

Tuesday, November 12, 2024

जरा हटके : नेशनल गेम्स के कैंप को लेकर संघ और विभाग आमने-सामने -

Tuesday, November 12, 2024

उत्तराखंड : बॉबी पंवार ने ऊर्जा विभाग में हुई नियुक्तियों पर उठाये गंभीर सवाल -

Tuesday, November 12, 2024

सचिवालय में वरिष्ठ IAS अधिकारी के साथ बॉबी पवार ने की गुंडागर्दी, जानिए खबर -

Thursday, November 7, 2024

दिव्यंगता : जागरूकता अभियान के तहत निशुल्क शिविर का आयोजन -

Thursday, November 7, 2024

मयंक महर और महक बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब, जानिए खबर -

Thursday, November 7, 2024

16 नवंबर को दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप का होगा शुभारम्भ -

Sunday, November 3, 2024

आम आदमी पार्टी देहरादून महानगर ने शुरू की नगर निगम चुनाव की तैयारी -

Saturday, November 2, 2024



पेट्रोल पम्प लूट : पुलिस ने किया खुलासा, 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

देहरादून | प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पम्प लूट का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। लूट के पौने दो लाख रूपये की रकम के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 2 तमंचे 315 बोर और कारतूस बरामद किए गए हैं। जानकारी हो कि 24 जून की देर रात प्रेमनगर दहशरा ग्राउण्ड के पास पैट्रोल पम्प मालिक गगन भाटिया का पीछ करते हुए दो मोटर साइकिलों पर सवार चार बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल कर पैसो से भरा बैग छीनकर लूट कर ले जाने की घटना घटित हुई थी जिसमें पेट्रोल पम्प मालिक के कन्ध्े पर गोली लगी थी जिसका उपचार सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्रा व वरिष्ठ पुलिस अध्ीक्षक द्वारा घटनास्थल पर आकर घटनस्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर/ मंसूरी व थानाध्यक्ष प्रेमनगर को शीघ्र घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तुंरत ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रा मे बैरियर डाउन करवाकर चैकिंग हेतु आदेश पारित किये गये, तथा अन्य थानों के निरीक्षक एवं एसओजी प्रभारी सहित 5 अलग अलग टीमें को घटनास्थल पर बुलाकर घटना के अलग अलग बिन्दुओं पर अपनी टीम के साथ अपने अपने क्षेत्रो में चैकिग, सन्दिग्धों से पूछताछ, तलाशी व घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने हेतु निर्देशित कया गया था मुखबिर तन्त्र को भी सक्रिय करते हुए बदमाशों के भागने वाले रास्तो के सीसीटीवी फुटेज चैक करने हेतु निर्देशित किया। मुखबिर तन्त्र को भी सक्रिय करते हुए थानाध्यक्ष प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि घटना करने वाले बदमाश प्रेमनगर में ही किराये पर फ्रलैट लेकर रह रहे है जो घटना के दिन से ही कमरे से फरार है तथा अपना सामान लेने आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर को सूचित किया गया जिनके द्वारा एक संयुत्तफ टीम गठित कर रात में ही अभियुत्तफगणो के फ्रलैट ठाकुरपुर साई विहार में दबिश दी गई पुलिस टीम द्वारा तीनो व्यत्तियों को पकड लिया जिन्होंने अपने नाम कामेन्ंद्र उपर्फ बुल्ला निवासी गांव रायपुर बेरीसाल थाना मण्डावर, दिपिन कुमार निवासी पलौदी थाना नहटौर जिला बिजनौर व रोहन राठी निवासी जिला बिजनौर उ0प्र0 बताया, तलाशी लेने पर कामेन्द्र उपर्फ बुल्ला के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस व 75 हजार 500 रूपये नगद व दिपिन के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस व 55 हजार 240 रूपये नगद व रोहन राठी के कब्जे से 43 हजार 400 रूपये नगद बरामद हुए। पूछताछ र तीनो द्वारा बरामद रूपये कुल 1 लाख 74 हजार 140 रूपये के बारे बताया कि यह सभी रूपये इनके द्वारा पैट्रोल पम्प मालिक से लूटे गये थे, बाकि पैसे हमारा एक अन्य साथी अजय निवासी गांव रायपुर बेरीसाल थाना मण्डावर, जिला बिजनौर लेकर गया है, हम लोग भी आज ही अपनी मोटर साईकिल, फोन व सामान लेने आये थे तब तक आप लोगो ने पकड लिया। घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की गई तो अभियुत्तफगणों द्वारा बताया कि हम तीन व हमारा एक अन्य साथी अजय पूर्व में कई लूट, हत्या आदि मुकदमों में बिजनौर जेल में बन्द थे, हम सभी वर्तमान में जमानत पर है तथा 10 जून को दिपिन व राहुल राठी ने यह फ्रलैट 7 हजार रूपये महीना किराये पर लिया था, हमारे द्वारा यहां आस पास की रैकी की गई तो हमें ठाकुरपुर रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प मालिक के रात्रि में पैसो का बैग लेकर घर जाना देखा गया जिस पर 17 जून को कामेन्द्र भी दून आ गया था पिफर कामेन्द्र और विपिन द्वारा मोटर साईकिल से लगातार पैट्रोल पम्प की रैकी की गई व उसके मालिक के घर जाने के बारे में जानकारी की जिस पर हम तीनो द्वारा रविवार को भी रात्रि में पैट्रोल पम्प मालिक के पीछे जाकर रैकी की गई थी, लेकिन उस दिन हम लूट करने में सफल नही हुए पिफर कामेन्द्र द्वारा अजय को भी बुला लिया तो अजय अपने साथ 4 तमन्चे व कारतूस लाकर हमारे कमरे पर आ गया था, पिफर हमने सारी बाते अजय को बताई व पैट्रोल पम्प दिखाया तो अजय ने भी लूट करने को सही बताया पिफर रात में लगभग 9 बजे हम चारो दो अलग अलग मोटर साईकिल से मय तमन्चे व कारतूस के हेलमेट पहनकर पैट्रोल पम्प पहले खडे हो गये और पैट्रोल पम्प मालिक की निगरानी करते रहे, लगभग 9.30 बजे रात्रि में पैट्रोल पम्प मलिक जैसे ही पैसो का बैग गाडी की पिछली सीट रखकर घर की तरफ चला तो हम गाडी के पीछे लग गये, जैसे ही गली में मोड पर अन्ध्ेरा दिखा तो हमने एक मोटर साईकिल कार के आगे लगा दी और कार रोक दी दूसरी मोटर साइकिल में बैठे दिपिन द्वारा कार की पिछली सीट से जैसे ही पैसो का बैग उठाया तो कार चालक द्वारा विरोध् किया गया जिस पर कामेन्द्र द्वारा पीछे से कार चालक को गोली मारकर घायल कर नीचे गिराया और हम चारो मोटर साईकिल से पफरार हो गये थे और आगे जाकर टी स्टेट के जंगल में छिप गये थे, रात्रि में कई बार हम मुख्य सडक पर आये किन्तु पुलिस की जगह जगह सघन चैकिंग चलने के कारण हम पिफर जंगल में ही छिप गये, पिफर हमारे द्वारा मोटर साईकिल पर नम्बर प्लेट लगाई व दूसरी मोटर साईकिल पर सही नम्बर लगाया क्यूंकि घटना के समय हमने एक मोटर साईकिल पर पफर्जी नम्बर व दूसरी की नम्बर प्लेट हटा दी थी, जैसे ही सुबह हुई हम अलग अलग गलियों से होते हुए आशारोडी पहुंचे थे लेकिन वहां भी चैकिंग चल रही थी पिफर वापस दूध्ली होते हुए हम डोईवाला हरिद्वार होते हुए रूडकी गये थे। अजय ने दिपिन को रास्ते में छोड दिया था और पिफर हम तीनो कल रात में अपनी दूसरी मोटर साईकिल पफोन व सामान लेने कमरे पर आये थे लेकिन तब तक पकडे गये। अजय के बारे में अभी हमें कोई जानकारी नहीं है। हम चारों के खिलाफ पूर्व मे भी कई अभियोग दर्ज है। चारों अभियुत्त शातिर किस्म के लूटेरे हैं, इनके द्वारा पूर्व में जनपद बिजनौर में बैंक लूट, पेपर मिल लूट, आदि कई घटनाए की गई है। जिनके खिलाफ जनपद बिजनौर में कई अभियोग पंजीकृत है ।

Leave A Comment