पैरालंपिक गोल्ड पदक विजेता मारियप्पन ने सरकारी स्कूल को दिए 30 लाख रुपये
इनाम में मिली राशि को पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले मारियप्पन थांगावेलु ने 30 लाख सरकारी स्कूल को दे दिया। बता दें मारियप्पन ने ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। एथलीट मारियप्पन थांगावेलु ने भारत के हाई जंप रियो में हो रहे पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की हाई जंप टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. 21 साल के मारियप्पन इसके साथ ही इस साल के पैरालंपिक खेलों में भारत की तरफ से मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. मारियप्पन का जन्म तमिलनाडु के सेलम से 50 किमी दूर स्थित एक गांव में हुआ था. उनकी मां घर चलाने के लिए सब्जी बेचती हैं. विदित हो की उनकी मां ने कुछ सालों पहले मारियप्पन के इलाज के लिए 3 लाख रुपये लोन लिया था, जिसे आज तक उसे लौटा नहीं सकी है.