पैसा खर्च किए बिना की शादी, बाराती घर से लाए टिफिन
जहाँ शादियों में लोग तरह-तरह की सजावट और लाखों रुपए मेहमानों के खाने के लिए लगा देते हैं. इन सबके बीच गुजरात के सूरत में एक ऐसी शादी हुई जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया.विदित हो की इस शादी में दुल्हा-दुल्हन ने एक रुपये का खर्च नहीं किया. शादी मंदिर में हुई और जो मेहमान आए थे वो खाना अपने घर से टिफिन में बनाकर लेकर आए थे. किसी भी तरह का कोई दहेज न लड़की वालों ने दिया और न ही लड़के वालों ने लिया. लड़की महज एक जोड़े कपड़े में शादी के लिए मंदिर पहुंची थी. ये परिवार कबीरपंथी सतनाम संस्था में यकीन करता है. शादी इतनी सादगी से हुई कि मंदिर में कुछ मंत्र बुलवाए गए और शादी हो गई.शादी का सबसे आकर्षित करने वाला हिस्सा शादी का खाना था. यहां जो लोग भी शादी में शरीक होने आए वे अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए थे. जिसमें से लोगों ने एकसाथ मिलकर अपने-अपने टिफिन से खाना खाया.





















