प्रजातंत्र की हत्या कर रहे हैं हरीश रावत: महाराज
देहरादून। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सतपाल महाराज ने हरीश रावत पर प्रजातंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। महाराज ने कहा कि आज हरीश रावत कह रहे हैं कि विजय बहुगुणा ने कांग्रेस छोड़ कर अच्छा नहीं किया परन्तु जब तिवारी जी की उत्तराखंड में सरकार थी तब रावत भी तो उसे हिलाते रहते थे वो क्या था क्या वो प्रंजातंत्र का अपमान नहीं था। दूसरी ओर जनता द्वारा चुने गये विधायक गणेश जोशी को मतदान से वंचित करना क्या यह प्रजातंत्र की अवेहलना नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश को हरीश रावत ने खनन माफिया, भू-माफिया, शराब माफिया के हाथ में दे दिया। कानून व्यवस्था व विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जनता त्रस्त है और सरकार माफियाओं के हाथ में है। उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल से अनुरोध किया कि 28 मार्च की अवधि बहुत लम्बी हो गई। वह अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए सदन में तत्काल अपने सामने मतदान करवायें और सरकार को बर्खास्त करें। वैसे भी सदन चल ही रहा है तो ऐसे में तत्काल सदन की कार्यवाही बुलाई जानी चाहिए और मतदान करवाया जाना चाहिए। स्पीकर व डिप्टी स्पीकर को हटा कर प्रो-टेम स्पीकर से अपने सामने मतदान करवाकर सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करना चाहिए।