प्रथम अखिल भारतीय सम्मेलन 15 सितंबर को
देहरादून। स्कूल एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम्स सेसा और केयर नार्थ केयर के तत्वावधान मे 15 सितंबर को हाथीबड़कला एस्टेट, देहरादून स्थित, सर्वे आॅफ इंडिया आॅडिटोरियम में प्रथम अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में स्कूल एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम्स की संस्थापक निदेशिका रीना त्यागी ने बताया कि सेमिनार में आपसी संवाद के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा इसमें स्टूडेंट्स, शिक्षक, अभिवावक, मनोचिकित्सक, समाजशास्त्री, वकील और प्रधानाचार्या समेत समाज के कई वर्ग के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के कई विशेषज्ञों ने भी पंजीयन कराया है सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अभिवावकों, शिक्षकों व प्रधानाचार्यो को एक छत के नीचे लाना है ताकि उन विषयों पर समसामयिक चर्चा की जा सके जो बच्चे के सर्वागीण विकास के लिए अति आवश्यक है हम विद्यालय में ऐसा माहोल पैदा करना चाहते हैं जिसमें हर तरह के विद्यार्थी के विकास की अपार संभावनाएं हो। रीना त्यागी ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व सीएम रमेंश पोखरियाल निशंक, अरविंद पाण्डेय, और उच्च शिक्षा मंत्री डां0 धनसिंह रावत होंगे।