प्रदेशों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को ओ.एन.जी.सी आफिसर्स क्लब में ग्लोबल एचीवर्स फाउण्डेशन दिल्ली द्वारा आयोजित 40वें राष्ट्रीय सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक व सामाजिक विकास के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण वैज्ञानिक शोध व उद्यमिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले विभिन्न प्रदेशों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्रों की इन प्रतिभावों ने अपनी मेहनत व लगन से समाज व देश को नई दिशा देने का कार्य किया है, इनका सम्मान दूसरों को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। उन्होने विभिन्न राज्यों के साथ ही उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं को सम्मानित करने को भी सुखद बताया। उन्होने संस्था द्वारा प्रतिभाओं की खोज एवं सम्मान के लिये किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, पूर्व राजदूत डा. वी.बी.सोनी, रजिस्टार कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कृष्ण चंद रलहन, प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा, हरपाल रावत आदि उपस्थित थे।