प्रधानमंत्री आवास योजना : लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे बात, जानिए ख़बर
रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम होने वाले सीधे संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की आठ लाभार्थी महिलाएं झबरेड़ा और लंढौरा से जाएंगी। प्रशासन की ओर से इन महिलाओं का चयन किया जा चुका है। पांच जून को यह वीडियो कांफ्रें¨सग होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीधी बात करेंगे। इसके लिए पूरे जिले से 15 लाभार्थी महिलाओं को बुलाया गया है। यह वीडियो कांफ्रेंसिंग जिला मुख्यालय के एनआइसी सेंटर में होगी। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थी महिलाओं से प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में वार्ता करेंगे। लाभार्थियों को वीडियो कांफ्रें¨सग के लिए लाने और ले जाने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से कराई जाएगी। अभी तक इस योजना का लाभ झबरेड़ा, लंढौरा और लक्सर में ही मिल सका है। इसलिए इन क्षेत्रों से ही 15 लाभार्थी महिलाओं का चयन किया गया है। लाभार्थी महिलाओं में झबरेड़ा से फराना, केला, ममता, पूनम, तस्वुर तथा लंढौरा से अरुणा, बीना देवी व कमलेश के नाम शामिल हैं।