प्रशिक्षक टीचर एजुकेशन पोर्टल लांच
नई दिल्ली/देहरादून। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में मानव संसाधन मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित डीआईईटी के सुदृढ़ीकरण एवं शिक्षकों के सशक्तिकरण हेतु प्रशिक्षक टीचर एजुकेशन पोर्टल का लांच किया गया। पोर्टल का शुभारम्भ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ज़ूबिन इरानी ने किया। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रतिभाग करते हुये कहा कि टीचर्स एजुकेशन पोर्टल टीईपी के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट इस्टीयूट आॅफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग डीआईईटी को प्रोत्साहन मिलेगा। जिसके द्वारा यह पोर्टल डाइट को विभिन्न सूचकांकों पर स्वयं आंकडों को सूचित करने की सुविधा प्रदान करेगा एवं अध्यापक शैक्षणिक संस्थानों को विस्तृत सूचनाऐं प्राप्त होंगी, जिसके माध्यम से भावी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अपने भविष्य के विकल्प की सूचना पाने में सुवधा होगी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो .शंकर कठेरिया व राज्यों के शिक्षा मंत्रियों ने प्रतिभाग किया।