प्रियंका चोपड़ा ने की अपने से 11 उम्र छोटे निक से सगाई ,जानिए खबर
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के चाहने वाले प्रशंसकों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस से सगाई कर ली है। जानकारी हो की People.com के मुताबिक, प्रियंका के जन्मदिन से दो हफ्ते पहले दोनों की सगाई हो गई थी। इसके बाद प्रियंका अमेरिका से इंडिया आ गई थीं। उन्हें सलमान खान के साथ अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग करनी थी लेकिन प्रियंका ने यह फिल्म छोड़ दी। फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने अपनी ट्वीट में इस बात की पुष्टि की और इशारों में प्रियंका और निक की शादी की भी संकेत दे दी। आइए जानते हैं प्रियंका और निक की लव स्टोरी की कुछ दिलचस्प बातें।क्वांटिको’ के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात:रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस की पहली मुलाकात ‘क्वांटिको’ के सेट पर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों पिछले साल 1 मई को न्यूयॉर्क में हुए ‘मेट गाला’ फंक्शन में साथ पहुंचे थे। दिसंबर 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान निक ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने बताया था कि ‘क्वांटिको में प्रियंका के को-स्टार रहे ग्राहम रोजर के जरिए ही उनकी मुलाकात हुई थी।’ ग्राहम रोजर निक जोनस के भी को-स्टार रहे हैं। दोनों ने ‘केयरफुल वॉट यू विश फॉर’ फिल्म में साथ काम किया था। प्रियंका से जब इस बारे में एक इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होंने कहा था,’निक और मैं एक ही डिजाइनर (राल्फ लॉरेन) की ड्रेस पहनने वाले थे और इसलिए हमने साथ जाने का फैसला किया।’ हालांकि इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने अपनी पहली मुलाकात का जिक्र नहीं किया।