फरार चोर पुलिस के गिरफ्त में, जेवरात व एक लाख नकदी बरामद
रामनगर। बीते दिनों ग्राम कानिया मे दिन दिहाड़े हुई घर का ताला तोड़ कर चोरी के मामले मे पुलिस ने मामले मे फरार चल रहे दो चोरों को आज दबोचकर उनसे चोरी गये सभी जेवरात व 1 लाख रूपये की नगदी भी बरामद की है। मामले मे पुलिस दो चोरो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पकड़े गये एक आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 तमंचा भी बरामद किया है तथा पूर्व मे इस मामले मे जेल मे बंद आफताब पर उत्तरप्रदंेश मे एक चोरी व एक चैन स्नेचिंग का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस आफताब को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस महानिदेशक सहित डीआईजी, एसएसपी व पीडि़त परिवार ने भी ईनाम देने की घोषणा की है।आज दोपहर इस बाबत कोतवाली मे आयोजित घटना का खुलासा करते हुये एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि विगत 5 मार्च को कानिया मे अमित जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी के बंद पड़े घर के ताले दिन मे तोड़कर अज्ञात चोरो ने करीब 18 तोले सोने व चांदी के आभूषण तथा 4 लाख रूपये की नगदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले मे मुकद्मा दर्ज करते हुये चोरे की तलाश के लिये एक टीम का गठन सीओ के नेतृत्व मे किया था। जिसमे कोतवाल कैलाश पंवार, एसआई मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व मे एक टीम गठित करके घटना के खुलासे के लिये लगा दी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 10 मार्च को गश्त के दौरान ग्राम चिल्किया मे आफताब पुत्र मौ. ईशा सिद्दीकी निवासी सगीरूद्दीन नगर थाना नहटोर जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 315 बोर के तमन्चे का कारतूस व 2 चाॅदी की मूर्ति सोने के जेवरात बरामद किये। आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी सलमान पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम सदरूदीन, वसीम उर्फ रमजानी पुत्र समीम अहमद निवासी ग्राम सदरूदीन, नौशाद पुत्र रमजानी निवासी गुलरघट्टी, रामनगर को हिरासत मे लिया तो पुुलिस को उनके पास से चाढे चार लाख रूपये के जेवर व एक लाख तीन सौ रूपये बरामद करने मे सफलता हासिल की। पुलिस ने वसीम के कब्जे से 315 बोर का एक तमन्चा मय एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया।