फर्जी आईएएस रूबी चौधरी कर सकती है चौकाने वाला ख़ुलासा
देहरादून| रूबी चौधरी बुधवार को एलबीएस अकादमी के फर्जी आईएएस प्रकरण का पूरा सच बता सकती है। क्योंकि रिश्वत का पहला दांव एसआईटी की जांच में लगभग नाकाम होने के बाद रूबी खेमे में छटपटाहट है। अधिवक्ता ने रूबी से दो टूक कहा है कि जो भी सच है, वह कोर्ट को बता दिया जाए, ताकि साजिश में शामिल हर चेहरा बेनकाब हो सके। परिवार के लोगों ने भी रूबी से दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए कहा है|
देहरादून की सुद्दोवाला जेल में बंद रूबी चौधरी के बुधवार को 164 में बयान दर्ज होने हैं। उसके बयान पर हर किसी की निगाह टिकी है। क्या रूबी अपने पहले बयान पर अड़िग रहेगी या अपना जुर्म कबूल करेगी। ..या फिर कोई नया खुलासा करेगी।




















