फर्जी दस्तावेज : तीन और शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा
देहरादून । सीबीसीआइडी की एसआइटी ने फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने वाले तीन और शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे के संस्तुति कर दी है। आरोपित शिक्षक वर्तमान में हरिद्वार जिले में तैनात हैं। इधर, प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले शिक्षकों की संख्या 68 के पार पहुंच गई है। सरकार ने फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों के खिलाफ एसआइटी जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में सीबीसीआइडी की एसआइटी करीब 25 हजार शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच कर रही है। अभी तक पांच हजार प्रमाणपत्रों की जांच हुई है। इसमें 65 शिक्षकों के खिलाफ जांच अधिकारी रही एएसपी श्वेता चैबे पहले ही मुकदमे की कार्रवाई कर चुकी हैं। वर्तमान में जांच एएसपी सरिता डोभाल कर रही हैं। जांच के दौरान तीन शिक्षकों के मूल निवास, आय और शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। ये शिक्षक हरिद्वार जिले में तैनात हैं।