फिर आई सर्राफा बाजार में रौनक
देहरादून। सर्राफा कारोबारियों का दो मार्च से चला आ रहा बन्द समाप्त होने के बाद बुधवार को सर्राफा बाजार में खरीदारो की चहल कदमी जारी रही। इस मौके पर जहां खरीदार भी कई दिन बाद दुकाने खुलने पर खुश नजर आये वही कारोबारियों ने भी सकून महसूस किया।विदित हो कि सर्राफा कारोबारी ने केन्द्र सरकार द्वारा ज्वैलरी पर एक प्रतिशत टैक्स बढ़ाये जाने का विरोध जताते हुए बंद का ऐलान कर रखा था। बन्द के कई दिन बीत जाने के बाद भी जब केन्द्र सरकार द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया गया तो सर्राफा कारोबारियों ने उत्तराखण्ड बन्द की घोषणा कि जिसका समर्थन कई राजनीतिक दलों ने किया। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब केन्द्र सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी तो मंगलवार को दिल्ली से केंद्रीय युनियन ने बन्द वापस लेने व आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया। जिसके बाद दून में मगंलवार दोपहर बाद ही दुकाने खुलनी शुरू हो गयी थी। हालांकि सर्राफा मण्डल का कहना है कि बन्द 24 अप्रैल तक वापस लिया गया है। उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जायेगी। व्यापारियों का कहना है कि केन्द्र सरकार उनकी मांगो की पूरी तरह से उपेक्षा कर रही है। जिसे वे कतई बर्दाश्त नही करेंगे । उनका आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शादियों के सीजन के चलते खरीदार भी परेशानी में थे तो सर्राफा कारोबारी भी दुकाने बन्द होने की वजह से परेशान थे। जिनमे बुधवार को दुकाने खुलने से संतोष नजर आया। वही पहले दिन दुकाने खुलने की वजह से दुकानों में ग्राहकों की खासा चहल कदमी दिखाई दी।