फिल्में आलिया भट्ट की गोद में आ जाती हैं , ऐश्वर्या राय का बयान हुआ वायरल
मनोरंजन कोना | आलिया भट्ट इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और अपने करियर में अब तक एक से बढ़कर फिल्में दे चुकी हैं। राजी से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी तक में वह अपने किरदारों से महफिल लूट चुकी हैं। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली इस अभिनेत्री की राह बॉलीवुड में हमेशा से आसान ही रही है। अभिनेत्री का नाम हमेशा से बॉलीवुड की सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में लिया गया है। हाल ही में ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आलिया भट्ट के बारे में बातें करती नजर आ रही हैं। हालांकि यह वीडियो चार साल पहले की है | ऐश्वर्या राय ने ये तक कह दिया कि फिल्में आलिया भट्ट की गोद में आ जाती हैं।