फिल्म एवेंजर्स ने पहले दिन दिखाया धमाल
हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन एंथनी और जो रुसो ने किया है। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर शुक्रवार को रिलीज हो गई है। दर्शकों में इसके लिए किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह ही क्रेज है। इस फिल्म के जरिए सभी के पसंदीदा सुपरहीरो एक जगह आ गए हैं। शुरुआत में टिकट्स के लिए काफी मारामारी देखी जा रही है। खबरों की माने तो ये फिल्म भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन सकती है। बता दें कि इस साल आई फिल्मों में अब तक सबसे बड़ी ओपनर बागी 2 है, जिसने पहले दिन 24 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद पद्मावत (24 करोड़), रेड (10 करोड़) और सोनू के टीटू की स्वीटी (6 करोड़) हैं। अब एवेंजर्स से इन फिल्मों के रिकॉर्ड टूट सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन एंथनी और जो रुसो ने किया है। इस बार दर्शकों को इस फिल्म में एवेंजर्स की पिछली कड़ी एवेंजर्स: एज़ ऑफ अल्ट्रॉन से कई गुना ज्यादा मजेदार, रोमांचक और दिलचस्प चीजें देखने को मिलेगी।