फिल्म ‘कलंक’ ने तीसरे दिन भी की करोड़ो की कमाई
मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ को पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली थी। साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी ‘कलंक’ ने तीसरे दिन भी इस फिल्म की करोड़ों में कमाई जारी रही। हालांकि यह जरूर है कि पहले दिन के मुकाबले ‘कलंक’ की दूसरे और तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई काफी कम रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन 10.50 करोड़ की कमाई के बाद फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.75 से 11 करोड़ तक की कमाई की है। माना जा रहा है कि आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की इस फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा, क्योंकि हाल ही में रिलीज हुई हिन्दी फिल्मों में से ‘कलंक’ ही दर्शकों के लिए बेहतर ऑप्शन है।