फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ एक बार फिर अगेन ….
रोहित की गोलमाल सीरीज की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। देखा जा सकता है कि इस बार फिल्म के 3 मिनट के ट्रेलर में फिल्म में ढेर सारे सितारों अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, कुनाल खेमू और परणीति चोपड़ा के साथ स्टोरी में हॉरर ट्विस्ट भी जोड़ा गया है, जो कि इस सीरीज की फिल्मों मे पहली बार किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में अजय देवगन और श्रेयस तलपड़े दिखाई देते हैं, इसके बाद से ही हॉरर के क्रम में शुरू हो जाता है। इस सीरीज में परणीति चोपड़ा, तब्बू और प्रकाश राज की पहली बार एंट्री हुई है। इसके अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार भी अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।