फिल्म ‘जुड़वां-2’ में राजपाल यादव करेंगे वापसी
मुंबई | जल्द अभिनेता राजपाल यादव अपनी फिल्म ‘जुड़वां-2’ में नजर आने वाले हैं। कॉमेडी अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले राजपाल ने 1999 में ‘दिल क्या करे’ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों में बड़े रोल के अलावा उन्होंने छोटे-छोटे रोल से ही बॉलीवुड में मुकाम हासिल कर लिया। उन्होंने खुद के लिए एक अलग जोन ही सेट कर लिया। वैसे बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो वो अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। राजपाल की पत्नी राधा उनसे करीब 9 साल छोटी हैं। इस बात का खुलासा खुद राजपाल ने एक इंटरव्यू में किया था। 5.2 फीट के राजपाल ने राधा से लव मैरिज की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि, “लोगों को लगता है कि वह मुझसे बेहद लंबी हैं। 2002 में वे फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाय’ की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। वहीं एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों की मुलाकात कराई।