फिल्म ने कमाए 100 करोड़ लेकिन यह लेडी अभी भी वही की वही, जानिये खबर
अच्छी कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ शामिल हो गई है। लेकिन, जिस महिला की रियल स्टोरी पर ये फिल्म बनी है उसकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया है। गांव से बाहर खेत में बने अनिता के इस कच्चे मकान में छत, दीवार और फ्लोर भी मिट्टी और कुछ पत्थरों से मिलकर बना है। लेकिन, अनिता का टॉयलेट फूल सीमेंटेड है। अनीता आज भी अपने कच्चे मकान में रह रही हैं। फिल्मों में दिखाया गया घर अनिता के घर से बिलकुल ही अलग है।तीन कमरों के इस घर में अनिता अपनी दो बेटियों और पति के साथ रहती है। अनिता की रसोई भी मिट्टी और पत्थरों की बनी हुई है, जिसमें बारिश के दिनों में सीलन लग जाती है। इसके विपरीत फिल्म ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ में दिखाया गया घर बिलकुल ही अलग है, हालांकि वह भी काफी कुछ ग्रामीण परिवेश पर ही आधारित था।