फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज होगी 26 जनवरी को…
फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट का संशय कायम है या नहीं यह तो संजय लीला भंसाली ही सही बता सकते है हालांकि कभी खबर आती है कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी तो कभी पता चलता है कि फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो सकती है. लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक, फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी. वही दूसरी तरफ आमिर खान की फिल्म लगान के एक-एक किरदार ने लोगों के दिलों में राज किया था. इन्हीं में से एक किरदार था ईश्वर काका का, जिसे श्रीवल्लभ व्यास ने निभाया था. श्रीवल्लभ व्यास 8 साल पहले लकवाग्रस्त हो गए थे. यही नहीं साल 2013 में परिवार को आर्थिक तंगी और इलाज के चलते जैसेलमेर से जोधपुर शिफ्ट किया गया था.