फिल्म ‘मंटो’ का टीजर हुआ रिलीज
बॉलिवुड ऐक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मंटो का टीजर हुआ रिलीज हो गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के रोल में नजर आएंगे। टीजर में नवाजुद्दीन की जबरदस्त ऐक्टिंग की झलक एक बार फिर देखने को मिल रही है। मंटो के 1 मिनट 27 सेकंड के टीजर को देखकर दर्शकों की नवाजुद्दीन से उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं। फिल्म में नवाज के ऑपोजिट ऐक्ट्रेस रसिका दुग्गल उनकी पत्नी की भूमिका में दिखेंगीफिल्म में नवाज एक ऐसे लेखक के किरदार में है जो एक तरह का विद्रोही है। वह कोर्ट में अपनी किताब के खिलाफ दर्ज हुए केस के लिए लड़ता है। टीजर में दिखाए गए नवाज के कुछ डायलॉग्स आपको काफी पसंद आएंगे। डायरेक्टर नंदिता दास की इस फिल्म में परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भसीन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। बता दें, ‘मंटो’ एक हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म है जो लेखक सआदत हसन मंटो पर आधारित है। मंटो ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे और समाज के बारे में काफी कहानियां लिखी हैं। अब फिल्म का पहला टीज़र भी रिलीज़ हो चुका है जो कि शानदार है। हालांकि फिल्म के लिए अभी कोई तारीख नहीं बुक कर सकते क्योंकि अभी तक रिलीज़ डेट फाइनल नहीं की गई है।