फुटबॉल में खेल : उत्तराखंड ने असम राइफल्स को 1-0 से हराया
देहरादून। हिमालयन कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में हार्डलाइन मैच में उत्तराखंड ने असम राइफल्स को 1-0 से हराकर तृतीय स्थान के साथ अपना सफर समाप्त किया। तीसरा स्थान पाने पर उत्तराखंड की टीम को एक लाख की राशि पुरस्कार के रूप में दी गयी। सोमवार को हिमाचल प्रदेश और गढ़वाल हीरोज के बीच फाइनल खेला जाएगा। पवेलियन मैदान में रविवार को तृतीय स्थान के लिए मुकाबला हुआ। इससे पहले मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक खेल डॉ. धर्मेंद्र भट्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा व सचिव देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश और गढ़वाल हीरोज के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।