फेसबुक ने मिलाया 15 साल बाद माँ-बेटे को
फ़िल्मी दुनिया में जिस तरह एक दूसरे से बिछड़ने के बाद कई सालो बाद सुनियोजित तरीके से कहानी के माध्यम से एक दूसरे से मिलाया जाता है पर कैलिफोनिया की यह कहानी सत्ययुक्त है | कैलिफोनिया की एक ऐसी महिला की है जो अपने बिछड़े बेटे से 15 साल बाद मिलने में कामयाब हुई | यह मिलन फेसबुक पर एक फोटो अपलोड करने के बाद सम्भव हुआ | विदित हो की 15 साल पहले इस महिला के तीन साल के बेटे का अपहरण उसके ही पिता ने कर लिया था | उसको लेकर मेक्सिको चला गया | अब 18 के हो चुके उस बेटे ने बचपन के समय का अपने भाई के साथ की एक तस्वीर फेसबुक पर इस आशय के साथ कर दी की यदि उसकी माँ या भाई इस तस्वीर को देखेंगे तो पहचान लेंगे कुछ समय बाद ऐसा ही हुआ | एक दिन फेसबुक पर उसकी माँ ने वह तस्वीर देखी | फोटो देखते ही माँ ने तस्वीर पहचान ली उसकी माँ का ख़ुशी का ठिकाना नही रहा लिहाजा उसने तुरन्त उस प्रोफाइल के इनबॉक्स में अपना फोन नम्बर डाल दिया | इस तरह पहली बार 15 साल बाद माँ बेटे की बातचीत फोन पर हुई | जल्द ही वह बेटा कैलिफोनिया वापस आने की तैयारी कर रहा है |