फेसबुक पर हुआ प्यार, बांग्लादेश से भाग कर लड़की आयी भारत
बलरामपुर। बांग्लादेश के थाना पड़ापल ग्राम भारडंगा निवासी प्रिया विश्वास की दोस्ती फेसबुक के जरिए बलरामपुर के निखिल अधिकारी से हो गई। फेसबुक पर हुआ प्यार इस तरह परवान चढ़ा कि सुरजन के प्रेम में दीवानी प्रिया बांग्लादेश से बगैर पासपोर्ट वीजा के ही भाग कर भारत चली आई। लुकते-छुपते वह कुछ लोगों की मदद से बार्डर पार कर भारत आ गई। अपने प्रेमी सुरजन के घरवालों को जब पूरी दास्तां सुनाई तो उन लोगों ने उसे स्वीकार कर लिया। नौ जुलाई 2016 को बुद्धा मैरिज हाल तुलसीपुर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। इस बात की भनक एलआइयू को लगी तो उसकी पड़ताल शुरू हुई।